डीएलएड प्रशिक्षुओं की भी लगेगी बायोमीट्रिक उपस्थिति

Basic Wale news

प्रयागराज: जनपट के सभीडिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन(डीएलएड) कालेजों में प्रशिक्षुओं वअध्यापकों को ब्रायोमाट्रिक सिस्टम सेउपस्थिति दर्ज करानी होगी। इसकीशुरुआत एक अगस्त से की जाएगी।जो कालेज इस व्यवस्था को नहीं लागूकरेंगे उनकी मान्यता पर प्रत्याहरणकी कार्रवाई की जाएगी। डायट केप्रशिक्षुओं और शिक्षकों के लिए इससंब्ंध में पहले ही दिशा-निर्देश जारीहो चुके हैं। शिक्षकों और कर्मचारियों

की उपस्थित इसी सिस्टम से लगाईजा रहीं है। डायट प्राचार्य राजेंद्र प्रतापने बताया कि जिले के कई डीएलएडकालेजों से छात्रों और अध्यापकों कीउपस्थिति शत प्रतिशत नहीं मिलरही है। विद्यार्थियों की उपस्थितिबढ़ाने के लिए यह कदम उठाया जारहा है। जिनकी उपस्थिति कम होगीउन्हें सेमेस्टर परीक्षाओं में बैठने सेभी रोक दिया जाएगा। सभी कालेजोंके प्रधानाचार्यों की बैठक बुधवार कोडायट में बुलाई गई है।