कर्मचारी ग्रुप ‘ए’-‘बी’ के पदों पर भर्ती परीक्षा छह को

Basic Wale news

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में गैर शैक्षणिक कर्मचारी ग्रुप ‘ए’ एवं ‘बी’ के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा छह नवंबर को आयोजित की जाएगी। गुप ‘सी’ एवं सीएमटीएस के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा दूसरे चरण में होगी। इसकी तिथि बाद में घोषित की जाएगी।

ग्रुप ‘ए’ एवं ‘बी’ के कुल नौ प्रकार के 17 पदों पर भर्ती होनी है। इनमें असिस्टेंट रजिस्ट्रार, हिंदी ऑफिसर, प्रोफेशनल असिस्टेंट लाइब्रेरी, असिस्टेंट इंजीनियर, नर्सिंग ऑफिसर, सिस्टम मैनेजर, कंप्यूटर ऑपरेटर, सेक्शन ऑफिसर एवं सिक्योरिटी ऑफिसर के पद शामिल हैं। अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। प्रश्नपत्र में तीन खंड होंगे। प्रथम खंड में अंग्रेजी और हिंदी पर वर्णनात्मक प्रश्न होंगे। द्वितीय खंड एवं तृतीय खंड में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। द्वितीय खंड में सामान्य ज्ञान एवं रिजनिंग के प्रश्न होंगे। इसमें अभ्यर्थी की विश्वविद्यालय की व्यवस्था के प्रति समझ को परखा जाएगा।