फरह । प्राथमिक विद्यालय जलाल के एक कमरे से बृहस्पतिवार रात आग की लपटें निकलतीं देखकर ग्रामीण एकत्रित हो गए। यहां चोर केबल का तार जला रहे थे।
बृहस्पतिवार रात करीब 11 बजे प्राथमिक विद्यालय जलाल की स्कूल के अंदर एक खाली पड़े कमरे में आग की तेज लपटें व धुआं देखकर ग्रामीण एकत्रित हो गए। सूचना के बाद सहायक अध्यापक महेश कुमार भी पहुंच गए। ग्रामीणों को नजदीक आता देख आग में चोरी के केबल, तारों को जला रहे बदमाश भाग गए। प्रधानाध्यापक ललित रावत ने बताया कि पिछले कई दिनों से स्कूल के एक खाली पड़े कमरे के अंदर चोरी कर लाए गए तारों को जलाकर तांबा निकालने का काम किया जा रहा था। सूचना के बाद पुलिस टीम पहुंची थी। उन्होंने आशंका जाहिर की है कि गांव के समीप रेलवे लाइन पर सिग्नल की केबल डालने का काम किया जा रहा है, जिसके लिये नई व पुरानी केबिल जगह जगह एकत्रित हैं। संभव है उन्हीं में से चोरी कर उन्हें जलाकर तांबा निकाला जा रहा है