बीएसए, बीईओ और जिला समन्वयकों ने किया विद्यालयों का निरीक्षण, गैरहाजिर 16 शिक्षकों की रोकी तनख्वाह, मांगा स्पष्टीकरण

Basic Wale news

ज्ञानपुर/जंगीगंज। परिषदीय विद्यालयों का स्तर सुधारने के लिए शासन भले गंभीर है, लेकिन शिक्षकों की मनमानी पर रोक नहीं लग पा रही। शनिवार को बीएसए के निरीक्षण में इसका फिर खुलासा हुआ। तीन विद्यालयों के निरीक्षण में नौ शिक्षक गैरहाजिर थे। बीएसए ने उनका वेतन रोकते हुए जवाब तलब किया है।

सुबह नौ बजे बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह ने प्राथमिक विद्यालय जाहिदपुर का निरीक्षण करने पहुंचे, जहां बच्चे प्रार्थना करते हुए मिले। पांच शिक्षकों में सत्य प्रकाश और जाहिद बिना सूचना के अनुपस्थित थे। इस पर उन्होंने दोनों का वेतन रोकते हुए जवाब तलब किया है। वहीं, कंपोजिट विद्यालय बड़ागांव में स्टोर रूम में रखे फर्नीचर को दुरुस्त कराने का निर्देश हेडमास्टर को दिया।