खतरों की खिलाड़ी’ महिला शिक्षक निलंबित, सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी यह तस्वीर

Basic Wale news

गजरौला : स्कूल में अपने और बच्चे के गले में सांप डालकर खुद को ‘खतरों की खिलाड़ी’ बताने वाली महिला शिक्षक को आखिरकार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मोनिका ने निलंबित कर दिया है। शिक्षक

को कर्मचारी नियमावली और स्कूल में बच्चों की सुरक्षा का दोषी पाया गया है। वहीं शिक्षक का कहना है कि गले में डाला गया सांप असली नहीं प्लास्टिक का था। गांव सुल्तानडेर के प्राथमिक विद्यालय में तैनात

महिला शिक्षक नीशू के 18 दिसंबर को इंटरनेट मीडिया पर फोटो प्रसारित हुए थे। वाट्सएप स्टेटस पर लगाकर उनके नीचे लिखा-खतरों के खिलाड़ी। जागरण में खबर प्रकाशित होने के बाद बुधवार को बीएसए ने कार्रवाई की।