न्यू ईयर पर भाई के घर जा रहे है शिक्षक को ट्रक ने रौंदा, मौके पर ही मौत

Basic Wale news

काकोरी, संवाददाता। बुद्धेश्वर ओवरब्रिज पर रविवार शाम बाइक सवार शिक्षक डिवाइडर से टकराकर दूसरी पटरी पर जा गिरा। इतने में सामने से आ रहे ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वह नवर्ष का जश्न मनाने सीतापुर से भाई के घर आलमबाग जा रहे थे।

पीलीभीत के पूरनपुर निवासी चेतन शर्मा (30) सीतापुर स्थित जीडी गोयनका स्कूल में शिक्षक थे। रविवार शाम चेतन बुलेट से आलमबाग स्थित बड़े भाई समीर के घर आ रहा था। वह बुद्धेश्वर ओवरब्रिज पर पहुंचते थे तभी मोड़ के पास बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। वह उछलकर डिवाइडर पार कर दूसरी लेन में जा गिरे। इस बीच वह अवध चौराहे की तरफ से आ रहे ट्रक के पहिए के नीचे आ गए। इंस्पेक्टर ब्रजेश वर्मा के मुताबिक ट्रक को कब्जे मे ले लिया गया है। नंबर के आधार पर आरोपित चालक की तलाश की जा रही है। वहीं, समीर ने बताया कि भाई चेतन के साथ नव वर्ष का जश्न मनाने की पूरी तैयारी थी। चेतन के घर पहुंचने का सभी इंतजार कर रहे थे। अचानक उसके मौत की खबर सुन वह अवाक रह गए।