बीएसए ने एआरपी और एसआरजी का रोका वेतन, सभी ने दिया त्यागपत्र

Basic Wale news

शामली। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कार्य ठीक से न करने पर जनपद के सभी एआरपी और एसआरजी का वेतन अवरुद्ध कर दिया है। जिसके चलते जनपद में तैनात सभी एआरपी और एसआरजी ने सामहिक त्याग पत्र बीएसए को सौंप दिया ।

बेसिक शिक्षा अधिकारी कुमारी कोमल ने निपुण लक्ष्य एप पर डाटा फीड करने में लापरवाही के चलते जनपद के 23 एआरपी और 3 एसआजी का वेतन अवरूद्व करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। जिसके चलते गुस्साए एआरपी और एसआजी ने मंगलवार को बीएसए को सामूहिक त्यागपत्र सौपते हुए उनसे निवेदन किया है कि उन्हें इस पद से कार्यमुक्त करते हुए उनके मूल विद्यालयों में वापस भेजा जाए। बीएसए कोमल का कहना है कि सभी कार्य में लापरवाही बरत रहे थे। जिस पर उनका वेतन रोका गया था।