कागज से चूल्हा जलाकर बनाया एमडीएम, अखिलेश ने कसा तंज

Basic Wale news

औरैया : भाग्यनगर ब्लाक के गांव उजीतीपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में कागजों से चूल्हा जलाकर मिड-डे मील बनाने का बीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित हो रहा है। इसे सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर साझा कर तंज कसा है।

कहा, लगता है भाजपा ने अपने भ्रष्ट कारनामों की फाइलों और भाजपाइयों पर से हटाए गए मुकदमों के कागजों

को ‘मिड-डे मील’ के खाना पकाने के लिए दे दिया

है। बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार ने बताया

कि सोमवार को स्कूल का मुआयना किया जाएगा और

हकीकत जांची जाएगी।