डिजिटल उपस्थिति में सीतापुर आगे, प्रयागराज चौथे नंबर पर: महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने टैबलेट से शत प्रतिशत हाजिरी लगवाने के दिए निर्देश

Basic Wale news

परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों में टैबलेट से बच्चों की उपस्थिति के विरोध के बीच डिजिटल हाजिरी लगाने में सीतापुर के शिक्षक सबसे अव्वल हैं तो वहीं प्रयागराज को चौथा स्थान मिला है। तमाम प्रयासों के बावजूद 1,33,035 परिषदीय स्कूलों में पंजीकृत कक्षा एक से आठ तक के 1,67,84,645 छात्र-छात्राओं में से 12,76,248 की भी ऑनलाइन हाजिरी नहीं हो पा रही है। यानि दस प्रतिशत से भी कम बच्चों की टैबलेट से उपस्थिति लग रही है।

महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने सभी जिलों के बेसिक शिक्षाधिकारियों को सात मार्च की ऑनलाइन रिपोर्ट भेजकर टैबलेट से शत-प्रतिशत हाजिरी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। एकमात्र सीतापुर जिले को छोड़कर किसी अन्य जिलों में 30 प्रतिशत बच्चों की भी ऑनलाइन हाजिरी नहीं लग रही है। सीतापुर में 5,54,808 बच्चों में से 2,28,454 या 41.18 प्रतिशत बच्चों की टैबलेट के माध्यम से उपस्थिति लगाई गई। ऑनलाइन हाजिरी में राजधानी लखनऊ के शिक्षक 46वें स्थान पर हैं तो वहीं वाराणसी के 20वें, आगरा 49वें, मेरठ 51वें, कानपुर नगर 53वें, कानपुर देहात 55वें, गोरखपुर 68वें और गाजियाबाद के शिक्षक 61वें स्थान पर हैं।

प्रयागराज में धीरे-धीरे टैबलेट से हाजिरी लगाने वाले शिक्षकों की संख्या बढ़ रही है। प्रयास है कि जल्द से जल्द शत-प्रतिशत उपस्थिति ऑनलाइन लगने लगे।

प्रवीण कुमार तिवारी,

बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज