प्रयागराज। यूपी बोर्ड हाईस्कूल की कंपार्टमेंट और इंप्रूवमेंट और इंटर की कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी हो गई है। बोर्ड सचिव ने प्रदेश के सभी डीआईओएस को केंद्र निर्धारण का प्रस्ताव मांगा है। सचिव दिब्यकांत शुक्ल की ओर से जारी पत्र के अनुसार जनपद मुख्यालय स्थिति राजकीय विद्यालय और जिन मुख्यालय पर राजकीय विद्यालय नहीं है, वहां अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों को केंद्र बनाने का प्रस्ताव आठ जून तक भेजना होगा। परीक्षा के लिए 44356 छात्रों ने आवेदन किया है। इसमें हाईस्कूल के 20729 और इंटर के 23627 परीक्षार्थी पंजीकृत है।
![](https://i0.wp.com/blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEh5HlcSQEcUEpStlAs89AzSW09MkqadeBm_v4VuWvW7HQ9l6DPWiXmKOAPgxK-g42YfPX1N469SNxNzIi4LzXRW_m1bpjNmhW1x8U-AMi410FmzuZTfz40qwnwwt9Iot6-oYHfagvhMlSknTQOvLmeYN4Ao3n2IPVbTjUn1aU4diAsyB2g3qOj4tqxVWoUU/s320/board.jpg?w=640&ssl=1)