शासन से माध्यमिक शिक्षा विभाग में सिटीजन चार्टर लागू करने की मांग

Basic Wale news

लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडेय गुट) ने शासन से माध्यमिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों की लंबित समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए विभाग में सिटीजन चार्टर लागू करने की मांग की है। संगठन के वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश त्रिपाठी ने कहा है कि शिक्षक अपने वाजिफ काम के लिए भी महीनों भटकते रहते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि शिक्षकों को विभाग के चक्कर काटने के लिए मजबूर किया जा रहा है। यह इस वजह से है कि विभाग में किसी भी समस्या के निस्तारण के लिए कोई समयबद्धता नहीं है। अगर विभाग में सिटीजन चार्टर लागू हो जाए तो शिक्षकों को यहां-वहां भटकना नहीं पड़ेगा और वह मन लगाकर पठन- पाठन में करा सकेगा