शिक्षक बनकर पहुंचे सीडीओ, दो शिक्षिकाओं को प्रतिकूल प्रविष्टि

Basic Wale news

Lakhimpur: सोमवार को सीडीओ अभिषेक कुमार ने संविलियन विद्यालय छाउछ का औचक निरीक्षण किया, जहां उन्हें बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता में खामियां नजर आईं। निरीक्षण के दौरान, उन्होंने बच्चों से गणित के सवाल हल करवाए, लेकिन अधिकांश बच्चे संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए। इसके साथ ही, हिंदी की किताब पढ़ने में भी छात्राओं को कठिनाई का सामना करना पड़ा।

सीडीओ ने बीईओ सुभाष वर्मा को इस पर कड़ी फटकार लगाई और स्पष्टीकरण मांगा। इसके अलावा, उन्होंने गणित की शिक्षिका गीता रानी और सहायक अध्यापिका मंजुला बरनवाल को प्रतिकूल प्रविष्टि देने, उनके वेतन को रोकने और नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।