EPFO लाभ के लिए बदलेगा निवेश रणनीति, NPS के ऊंचे रिटर्न से मिल रही चुनौती के बाद अंशधारकों को अधिक ब्याज देने के लिए ETF में निवेश पर जोर

Basic Wale news

EPFO लाभ के लिए बदलेगा निवेश रणनीति, NPS के ऊंचे रिटर्न से मिल रही चुनौती के बाद अंशधारकों को अधिक ब्याज देने के लिए ETF में निवेश पर जोर

नई दिल्ली : कर्मचारी भविष्य निधि यानी ईपीएफ खाते में आपको आने वाले समय में ज्यादा ब्याज मिल सकता है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) इसके लिए अपनी निवेश रणनीति में बदलाव की तैयारी कर रहा है।

मामले से जुड़े सूत्रों का कहना है कि इसके लिए ईपीएफओ इक्विटी फंड में मिलने वाले ऊंचे रिटर्न को चरणबद्ध तरीके से निकालने की योजना पर काम कर रहा है। जानकारों का कहना है कि इस नई निवेश रणनीति से ईपीएफओ के पास सालाना आधार पर ज्यादा पूंजी उपलब्ध रहेगी जिससे वह अंशधाकों को ऊंचा ब्याज दे सकता है। नई निवेश रणनीति के तहत वित्त निवेश और लेखा परीक्षा समिति ने एक्सचेंज ट्रेडेड फंड यानी ईटीएफ के जरिये किए गए इक्विटी निवेश में मुनाफा कमाने के लिए 10 फीसदी रिटर्न की सीमा निर्धारित करने का प्रस्ताव किया है।

एनपीएस के ऊंचे रिटर्न से चुनौती

एनपीएस में पिछले12 साल में 10 फीसदी से अधिक औसत रिटर्न मिला है। पेंशन फंड नियामक पीएफआरडीए ने पिछले कुछ समय में एनपीएस में निवेश के नियमों में कई बदलाव किए हैं। इसके तहत न्यूनतम राशि की सीमा खत्म करने के साथ कभी भी एनपीएस खाते में जमा की सुविधा दी गई है।