Union Budget 2023 LIVE: आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 11 बजे पेश से करेंगी बजट, लाइव अपडेट के लिए इसी पोस्ट को रिफ्रेश करते रहें

Basic Wale news

🔴LIVE TV: देश का आम बजट LIVE In Hindi | Union Budget 2023 LIVE Updates | Nirmala Sitharaman👇

Budget 2023 Live Updates:- 👇

⏰11:13 AM

Budget 2023 LIVE Updates: गरीबों को राशन, किसानों को मदद; निर्मला ने थपथपाई मोदी सरकार की पीठ

वित्त मंत्री ने कहा कि हमने कोरोना काल में यह तय किया कि कोई भी भूखा न सोए। उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकाल में 47.8 करोड़ जनधन खाते खोले गए हैं। इसके अलावा 14 करोड़ से ज्यादा किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के तहत मदद दी गई है। कोरोना काल में 80 करोड़ से ज्यादा गरीब लोगों को 28 महीने से मुफ्त राशन दिया जा रहा है। वित्त मंत्री ने कहा कि प्रति व्यक्ति आय तेजी से बढ़ते हुए 1.97 लाख रुपये हो गई है।

⏰️11:08 AM

Budget 2023 LIVE Updates: भारत की अर्थव्यवस्था का आकार बढ़ा, हम 5वें नंबर पर आए

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत की इकॉनमी का आकार बढ़ा है। भारत दुनिया की 10वीं अर्थव्यवस्था के पायदान से आगे बढ़ते हुए 5वें नंबर पर आ गया है।

⏰11:05 AM

Budget 2023 LIVE Updates: भारत की ग्रोथ 7 पर्सेंट रहने का अनुमान, स्लोडाउन में यह बड़ी उपलब्धि

आम बजट 2023 पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इस वित्त वर्ष में देश की आर्थिक ग्रोथ 7 फीसदी तक रहने का अनुमान है। दुनिया में स्लोडाउन की स्थिति होने के बाद भी इतनी ग्रोथ बताती है कि हम सही ट्रैक पर हैं। 

⏰️11:00 AM

बजट 2023-24: निर्मला सीतारमण का बजट भाषण शुरू

निर्मला सीतारमण ने कहा, दुनिया ने भारतीय अर्थव्यवस्था को चमकता हुआ सितारा माना है. दुनिया में भारत का कद बढ़ा है. भारतीय अर्थव्यवस्था सही दिशा में चल रही है और सुनहरे भविष्य की ओर अग्रसर है. उन्होंने कहा कि हमने कोरोना काल में यह सुनिश्चित किया कि कोई भी भूखा न सोए. सरकार ने 2 लाख करोड़ रुपए खर्च करके हर व्यक्ति को खाद्यान सुनिश्चित किया. 28 महीने तक 80 करोड़ लोगों को फ्री राशन की व्यवस्था की गई. 

⏰️10:35 AM

कैबिनेट बैठक खत्म, बजट को मिली मंजूरी

संसद में चल रही कैबिनेट बैठक खत्म हो गई है. कैबिनेट बैठक में बजट को मंजूरी मिल गई है. अब 11 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी.

⏰️10:33 AM (19 मिनट पहले)

ट्रक में भरकर संसद भवन लाई गईं बजट की कॉपी