सीटेट परीक्षा में बैठा साल्वर गिरफ्तार

Basic Wale news

लखनऊ। बंथरा स्थित सुल्तान फाउंडेशन में सीटेट परीक्षा में बैठे साल्वर को गिरफ्तार किया गया है। बस्ती निवासी मो. आजम बंथरा के सुल्तान फांउडेशन में निदेशक हैं। उनके मुताबिक सोमवार को सीटेट की परीक्षा थी। प्रथम पाली में बिहार गोपालगंज निवासी जिम्मी की जगह दूसरा व्यक्ति प्रवेश पत्र लेकर सेंटर पहुंचा। दस्तावेजों का मिलान किए जाने पर संदेह हुआ।

छानबीन किए जाने पर जिम्मी के नाम से फर्जी आधार कार्ड तैयार किए जाने का पता चला। जिसमें दूसरे व्यक्ति की फोटो लगी हुई थी। पूछताछ में साल्वर की पहचान फिरोजाबाद टूंडला निवासी कृष्ण कुमार के तौर पर हुई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि सीटेट परीक्षा में बैठने के लिए उसे जिम्मी ने रुपये दिए थे। इंस्पेक्टर बंथरा आशीष कुमार मिश्र ने बताया कि निदेशक की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई है।