बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी न करने वाली शिक्षामित्र पर कार्रवाई तय

Basic Wale news

पीलीभीत, यूपी बोर्ड परीक्षा में जिम्मेदारी का निर्वहन न करने पर परिषदीय स्कूल की शिक्षामित्र पर कार्रवाई की जाएगी। इसको लेकर एसडीएम ने बीएसए को पत्र लिखा है। शिक्षामित्र पर मनमानी करने के साथ गलत तरीके से व्यवहार करने का भी आरोप है। इससे उनपर कार्रवाई होना तय माना जा रहा है।

इस वक्त यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं चल रही हैं। इस परीक्षा में बेसिक के परिषदीय स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों की भी ड्यूटी कक्ष निरीक्षक के रूप में लगाई गई थी। बताते हैं कि पूरनपुर के गुरुनानक इंटर कालेज परीक्षा केंद्र पर प्राथमिक विद्यालय रघुनाथपुर की शिक्षामित्र द्वारा ड्यूटी की जिम्मेदारी न निभाने पर केंद्र प्रभारी ने एसडीएम से शिकायत की। इसपर एसडीएम ने शिक्षामित्र पर कार्रवाई के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि शिक्षामित्र ने परीक्षाओं में ड्यूटी नहीं की। उनके कार्य एवं व्यवहार की पुष्टि परीक्षा केंद्र पर तैनात स्टेटिक मजिस्ट्रेट व अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक द्वारा की गई है। इससे शिक्षामित्र की शासकीय कार्यों के प्रति घोर लापरवाही सामने आई है। पत्र में बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी न करने पर शिक्षामित्र पर कठोर कार्रवाई करने की बात कही गई है। एसडीएम आशुतोष गुप्ता ने बताया कि शिक्षामित्र ने बोर्ड परीक्षाओं में केंद्र पर ड्यूटी नहीं की। उनपर कार्रवाई के लिए बीएसए को पत्र लिखा गया है।