शारदा योजना के अंतर्गत 2602 आउट ऑफ स्कूल बच्चों को भेजा गया विद्यालय

Basic Wale news

मुजफ्फर नगर, जिले में इस वर्ष बेसिक शिक्षा की शारदा योजना के अंतर्गत 4517 आउट ऑफ स्कूल बच्चों को एडमिशन देने का लक्ष्य रखा गया है। जो बाद में घटाकर 2602 कर दिया गया। बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों की माने तो जनपद में मार्च तक टारगेट पूरा कर लिया है। दिसंबर से फरवरी तक 325 आउट ऑफ स्कूल बच्चों को ईट भट्टा, झुग्गी झोपड़ी से रेस्क्यू कर विद्यालय में दाखिला कराया गया। शारदा योजना साक्षरता प्रतिशत बढ़ाने के लिए विभाग की प्रत्येक स्कूल नहीं जाने वाले बच्चे तक पहुंचने की योजना है।

बेसिक शिक्षा विभाग ने शारदा योजना में गत वर्ष सर्वे अभियान चलाकर 11 हजार आउट ऑफ स्कूल बच्चे चिह्नित किए थे। इन सभी का निकट के परिषदीय विद्यालयों में प्रवेश दिलाया गया। इस साल शारदा के अंतर्गत 4517 आउट ऑफ स्कूल बच्चे चिह्नित करने का लक्ष्य मिला था। जो बाद में घटाकर 26 02 कर दिया गया। इन्हें दो श्रेणियों में बांटा गया है। पहली कक्षा दो से पांच तक है, जिसमें 3377 और दूसरी कक्षा छह से आठ तक है, जिसमें 1140 बच्चे चिह्नित करने थे। इस बार योजना में कक्षा एक वाले बच्चे चिह्नित नहीं किए गए। इस दौरान जिले में गन्ना, कोल्हुओं और ईंट भट्टो पर पलायन करने वाले परिवारों का सर्वे किया गया। जिला समन्वयक रमेंद्र मलिक ने बताया कि इस वर्ष अब तक 2602 आउट ऑफ स्कूल बच्चों का एडमिशन कराया गया है।

70 प्रतिशत है साक्षरता दर

2011 की जनगणना के अनुसार जिले में साक्षरता दर 70 प्रतिशत है। इसमें पुरुष की 78 और महिलाओं की 59 प्रतिशत है। इसके बाद शिक्षा विभाग ने अलग से कोई ऐसा सर्वे नहीं कराया।