छह जिलों के एसपी समेत 11 आईपीएस के तबादले

Basic Wale news

प्रदेश सरकार ने रविवार को देर शाम छह जिलों के एसपी समेत 11 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया। इसमें बरेली, बिजनौर, बागपत, बस्ती, ललितपुर व हमीरपुर में नए एसपी तैनात किए गए हैं।

वाराणसी रेंज के आईजी के. सत्यनारायण को आईजी सीबीसीआईडी मुख्यालय, डीआईजी-एसएसपी बरेली अखिलेश कुमार चौरसिया को डीआईजी वाराणसी रेंज, पीएसी सीतापुर के सेनानायक प्रभाकर चौधरी को एसएसपी बरेली, एसपी बागपत नीरज कुमार जादौन को एसपी बिजनौर, एएसपी मुजफ्फरनगर अर्पित विजयवर्गीय को एसपी बागपत, बीमार चल रहे एसपी बिजनौर दिनेश सिंह को डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध रखते हुए इलाज के लिए कमिश्नरेट गाजियाबाद, एसपी बस्ती आशीष श्रीवास्तव को डीजीपी मुख्यालय लखनऊ से संबद्ध, एसपी ललितपुर गोपाल कृष्ण चौधरी को एसपी बस्ती, अपर पुलिस उपायुक्त प्रयागराज अभिषेक अग्रवाल को एसपी ललितपुर, एसपी हमीरपुर शुभम पटेल को प्रतीक्षारत करते हुए डीजीपी मुख्यालय लखनऊ से संबद्ध तथा अपर पुलिस उपायुक्त-सहायक पुलिस उपायुक्त गाजियाबाद कमिश्नरेट दीक्षा शर्मा को एसपी हमीरपुर के पद पर स्थानान्तरित किया गया है।

दस एसीएस बनेंगे

लखनऊ। नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग ने वर्ष 1990 बैच के आईएएस अफसरों को अपर मुख्य सचिव के पद पर पदोन्नति देने की कवायद शुरू की है। वर्ष 1990 बैच में 10 आईएएस अधिकारी हैं। तीन सालों से यह पदोन्नति रुकी हुई है। नियुक्ति विभाग ने इस दिशा में काम शुरू किया है। उच्च स्तर से अनुमति मिलने के बाद नितिन रमेश गोकर्ण, हिमांशु कुमार, कल्पना अवस्थी, रजनीश गुप्ता, दीपक कुमार, जितेंद्र कुमार, सुधीर बोबडे, अनीता सिंह, अर्चना अग्रवाल और सुधीर गर्ग की पदोन्नति का रास्ता साफ हो जाएगा।

सात पीपीएस बदले

लखनऊ। डीजीपी ने रविवार को सात पीपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। ज्योति यादव को डीएसपी पीटीएस मुरादाबाद के पद पर स्थानान्तरित कर दिया गया है। हरिराम यादव को डीएसपी पीटीएस जालौन, मनोज कुमार बिष्ट को डीएसपी पुलिस अकादमी मुरादाबाद,कर्ण सिंह यादव को डीएसपी पीटीएस सुलतानपुर,वीरेन्द्र कुमार यादव को डीएसपी पीटीएस मेरठ, इश्तियाक अहमद को डीएसपी पीटीएस उन्नाव तथा अरशद जमाल सिद्दीकी को डीएसपी आरटीसी चुनार मिर्जापुर के पद पर भेजा गया है।