अब इंटर कालेज में पढ़ा सकेंगे परिषदीय स्कूल के शिक्षक

Basic Wale news

राजकीय कालेज में शिक्षकों के रिक्त पदों पर परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति के आधार पर तैनाती की जाएगी। इसके अलावा राजकीय विद्यालयों के रिटायर्ड शिक्षकों के मानदेय के आधार पर तैनात किया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने इसको लेकर कवायद शुरू कर दी है।

राजकीय इंटर कालेज व राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के तमाम पद रिक्त चल रहे हैं। इन पदों को लंबे समय से न भरे जाने की वजह से राजकीय इंटर कालेज व राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है। इसको देखते हुए यूपी सरकार ने शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए जिला स्तर पर शिक्षकों की तैनाती प्रतिनियुक्ति के आधार पर करने का आदेश दिया है। इसके तहत परिषदीय विद्यालयों में तैनात अर्ह शिक्षक यदि राजकीय कालेज में अपनी सेवा देना चाहते हैं तो उनकी तैनाती प्रतिनियुक्ति के आधार पर की जाएगी। इसके लिए विभाग की ओर से इच्छुक शिक्षकों के आवेदन मांगे हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार द्विवेदी क ी ओर से जारी आदेश के मुताबिक परिषदीय विद्यालयों के अलावा राजकीय व अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों के रिटायर्ड शिक्षकों की भी तैनाती होनी है। इनके जरिए भी आवेदन मांगे गए हैं। रिटायर्ड शिक्षकों की तैनाती मानदेय के आधार पर होगी। सभी आवेदन दस अप्रैल तक मांगे गए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक ने साफ किया है कि यह फैसला शासन के आदेश पर हुआ है। जल्द ही राजकीय विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती की जाएगी।