अंत: जनपदीय स्थानांतरण – समायोजन को हरी झंडी

Basic Wale news

बिजनौर : परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों के अंतः जनपदीय स्थानांतरण व समायोजन को शासन की हरी झंडी मिल गई है। 28 अप्रैल से इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। समायोजन या अंतःजनपदीय स्थानांतरण की सालों से बाट जोह रहे शिक्षकों को इससे राहत मिलेगी।

अंतः जनपदीय स्थानांतरण व समायोजन पर पिछले कई सालों से रोक लगी हुई थी। तब से शिक्षकों की कई भर्ती भी हो चुकी है । समायोजन व अंतःजनपदीय स्थानांतरण न होने से शिक्षक परेशान थे। शिक्षक संघ कई साल से इसकी मांग कर रहे थे लेकिन शासन स्तर से मामला अटका हुआ था। इसके अलावा कई परिषदीय स्कूल ऐसे हैं, जहां विद्यार्थियों की संख्या कम है

लेकिन शिक्षक ज्यादा तैनात हैं या बच्चे ज्यादा हैं और शिक्षक कम तैनात। ऐसे स्कूलों में शिक्षकों की संख्या को भी घटाया या बढ़ाया नहीं जा सकता था । लेकिन अब शासन ने अंत: जनपदीय स्थानांतरण यानी जिले के अंदर दूसरे स्कूल में जाने और आपसी सहमति से किसी दो स्कूलों के शिक्षकों को एक-दूसरे के यहां स्थानांतरण कराने को मंजूरी दे दी है। 28 अप्रैल से इस संबंध में कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।

अंत: जनपदीय स्थानांतरण के संबंध में निर्देश मिल गए हैं। एक-दूसरे की सहमति पर भी शिक्षक समायोजित किए जाएंगे। सारा काम आनलाइन किया जाएगा। इस संबंध में शिक्षकों को अवगत करा दिया गया है। जयकरन यादव, बीएसए