दो माह में शुरू होंगी 3055 भर्तियां, ओटीआर करा लें, वर्ना नहीं कर सकेंगे आवेदन

Basic Wale news

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग अगले दो महीनों में विभिन्न विभागों में रिक्त 3055 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन लेने जा रहा है। इसमें डेंटल सर्जन के 174 पदों समेत अन्य विभागों के पद शामिल हैं।

वर्तमान में 5103 पदों पर चयन प्रक्रिया गतिमान है। आयोग सूत्रों की मानें तो शैक्षिक योग्यता की समकक्षता विवाद के कारण तमाम पदों पर चयन प्रक्रिया शुरू नहीं हो पा रही है। अपर निजी सचिव भर्ती, राजकीय विद्यालयों में एलटी ग्रेड (सहायक अध्यापक), समीक्षा अधिकारी और कृषि सेवा आदि भर्तियों की शैक्षिक योग्यता की समकक्षता निर्धारण के लिए पत्राचार किया जा रहा है। आयोग के अध्यक्ष संजय श्रीनेत का कहना है कि भर्तियों में विवाद कम करने के लिए अब विज्ञापन के साथ ही संबंधित विभाग की नियमावली का भी जिक्र किया जाएगा। इससे विज्ञापन और नियमावली में अंतर के कारण होने वाले मुकदमों और भर्तियों में देरी को कम किया जा सकेगा।

ओटीआर करा लें, वर्ना नहीं कर सकेंगे आवेदन

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की भर्तियों में आवेदन के इच्छुक अभ्यर्थी एकल अवसरीय पंजीकरण (वन टाइम रजिस्ट्रेशन-ओटीआर) करा लें। आयोग ने एक अप्रैल से सभी भर्तियों के आवेदन में ओटीआर अनिवार्य कर दिया है।