बोर्ड परीक्षा खत्म होने तक कर्मचारी नहीं छोड़ सकेंगे मुख्यालय

UP Board

सोनभद्र। यूपी बोर्ड को स्कूल इंटर की परीक्षा कल से शुरू हो रही हैं। इसके लिए कुल 77 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा में स्कूल शिक्षकों के साथ ही अन्य स्टाफ को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। ऐसे में परीक्षा के संपन्न होने तक किसी भी कर्मचारी को मुख्यालय छोड़ने की अनुमति नहीं रहेगी। इसे लेकर डीआईओएस ने सभी केंद्र व्यवस्थापकों और कॉलेजों को दिशानिर्देश जारी किया गया है।

डीआईओएस रविशंकर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बोर्ड परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा को नकलविहीन कराने के लिए विभागीय अधिकारी, प्रधानाचार्यों शिक्षकों व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। ये लोग परीक्षाओं के दौरान जिला मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगे। माध्यमिक शिक्षा निर्देशक की ओर से भी इसके लिए आदेश जारी किया गया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक की ओर से जारी आदेश में प्रश्नपत्रों और उत्तर पुस्तिकाओं की सुरक्षा केंद्रों से स्ट्रांग रूम तक सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।