जाको राखे साइयां मार सके न कोय’, देवरिया में यह कहावत उस वक्त चरितार्थ हुई जब एक कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई में जाकर पलटने के बाद भी उसमें सवार लोगों को खरोच तक नहीं आई। घटना गुरुवार सुबह देवरिया-कसया मार्ग पर तरकुलवा थाना क्षेत्र के सिरसिया गोठा मोड़ की है।
बता दें, यूपी बोर्ड परीक्षा के पहले दिन गुरुवार को सुबह की पाली में परीक्षा केन्द्र केजीएन इंटर कॉलेज सकतुई में परीक्षा ड्यूटी करने रामपुर कारखाना कंपोजिट विद्यालय के शिक्षक नित्यानंद दूबे, रसीद अहमद और उमर कार से जा रहे थे। सुबह 7:30 बजे के करीब वे लोग तरकुलवा थाना क्षेत्र के सिरसिया गोठा मोड़ के पास तक पहुंचे थे कि उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई और सड़क के किनारे गड्ढे में जा गिरी।
आस-पास के लोगों ने कार का फाटक तोड़कर शिक्षकों को बाहर निकाला। हालांकि इस हादसे में कार में सवार तीनों शिक्षक बाल-बाल बच गए। घटना के बाद मौके पर पहुंचे शिक्षकों के परिजनों और शिक्षा विभाग के लोगों ने कार सवारों के सकुशल बचने पर ईश्वर का आभार जताया।