मजदूरी करके पत्नी को पढ़ाया, सीएचओ बनी तो कर दिया साथ रहने से इन्कार

Basic Wale news

कानपुर देहात। प्रयागराज में ज्योति मौर्या और आलोक मौर्या का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि कानपुर देहात में ऐसा की मामला आया है। सामने

रसूलाबाद के एक युवक ने पत्नी पर सरकारी नौकरी पाने के बाद बेवफाई का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि मजदूरी कर पत्नी को नर्सिंग का कोर्स कराया। उसे रसूलाबाद सीएचसी में कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर (सीएचओ) के पद पर नौकरी मिल गई, तो पत्नी ये कहकर दूर हो गई कि उसका सामाजिक स्तर उसके जीवनस्तर से मेल नहीं खाता है। उधर, शनिवार को सीएचओ ने पति पर मारपीट करने का आरोप लगाया, तो पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।

रसूलाबाद के रवींद्रपुरम निवासी अर्जुन की शादी वर्ष 2017 में बस्ती जिले की सविता मौर्या से हुई थी। शादी के बाद सविता ने अर्जुन से पढ़ाई करने की इच्छा जताई। इस पर अर्जुन ने कानपुर नगर के रामा कॉलेज ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंस से नर्सिंग का कोर्स करा दिया। पढ़ाई पूरी होने के बाद सविता को सीएचओ की नौकरी मिल गई।