बीआरसी में दिव्यांग बच्चों का बनेगा प्रमाण पत्र

Basic Wale news

सहसों। दिव्यांग बच्चों का मेडिकल असेसमेंट आगामी मंगलवार को सिकंदरा स्थित बीआरसी बहरिया में आयोजित किया गया है। कैंप में प्रावि., उप्रावि एवम् कंपोजिट विद्यालय के दिव्यांग छात्रों का दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाया जाएगा। जिसमें अधिक से अधिक लोग भाग लेकर प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं। अपने साथ दिव्यांगता प्रदर्शित चार फोटो व आधार कार्ड लाना रहेगा। कैंप में प्रतिभाग से पूर्वऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है।