रामपुर न्याय पंचायत वोट के उच्च प्राथमिक विद्यालय करीमपुर शर्की के
प्रधानाध्यापक प्रेम सिंह द्वारा विद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियों के संचालन हेतु बिजली की अनुपलब्धता को दूर करने के लिए एक कवी का इनवर्टर लगवाया। प्रत्येक कक्षा कक्ष में पंखे की व्यवस्था की गई जिससे बच्चों को भयंकर रूप से पड़ रही गर्मी से निजात मिलेगी और न केवल बच्चे आरामदायक वातावरण में अध्ययन कार्य करेंगे।
बल्कि इससे अन्य गैर शैक्षणिक कार्य करने में भी सहायता मिलेगी एवं बच्चों को शैक्षिक अवधारणाओं को समझाने के लिए आईसीटी के माध्यम से शिक्षण कार्य करना भी सुलभ होगा। जिसका उद्घाटन न्याय पंचायत के प्रभारी एआरपी जान प्रसाद गौतम के द्वारा किया गया। एआरपी द्वारा इस कार्य हेतु विद्यालय के प्रधानाध्यापक की मुक्त कंठ से प्रशंसा की गई तथा विद्यालय के बेहतर वातावरण निर्माण का सुझाव भी दिया गया।