एडेड स्कूलों के छात्रों को भी मिले यूनिफॉर्म-स्वेटर

Basic Wale news

बैठक में शिक्षकों ने एडेड स्कूलों के साथ विभागीय भेदभाव पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि उदासीन पड़े संगठन को सक्रिय करने के लिए नवीन कार्य कारिणी का गठन करना होगा। परिषदीय स्कूलों की तरह एडेड स्कूलों में भी भवन मरम्मत के लिए ग्रांट भेजनी चाहिए। एडेड स्कूलों के छात्र-छात्राओं को दो जोड़ी यूनिफॉर्म के साथ में जूते, मौजे एवं स्वेटर के लिए भी ग्रांट मिलनी चाहिए। एडेड स्कूलों के शिक्षकों को निर्धारित समय पर चयन एवं प्रोन्नत वेतनमान प्रदान करने के साथ विभागीय प्रशिक्षण में प्रतिभाग कराना चाहिए। छात्र-छात्राओं को परिषदीय स्कूलों की भांति खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का अवसर मिलना चाहिए। बैठक में भगवान दास शंखवार, बालकिशन राजपूत, सहदेव सिंह चौहान, करतार सिंह यादव, अमरदीप भारद्वाज, विमल यादव, विवेक अग्रवाल, केके शर्मा, राधेश्याम यादव, अनिल बघेल, चेतन दीक्षित, सतीश देशमुख एवं उपासना सिंह आदि उपस्थित रहे।