लखनऊ, बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. शन्मुगा सुन्दरम ने बुधवार सुबह 10:00 बजे लखनऊ स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, (डायट), राज्य शैक्षिक अनुसंन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद, उच्च प्राथमिक विद्यालय, राजभवन तथा निदेशक मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण के कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को विभागीय कार्यों को निर्धारित अवधि में कराए जाने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि कार्यालयों में अभिलेखों का रखरखाव बेहतर ढंग से किया जाए और कार्यालयों में साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जाए।
![](https://i0.wp.com/blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhn1H1z2DbcbgyVv08oeQyZq43raAaJsAMaV0mSIddYR43zdPQlqediV4VvSvNh60lL0PuXHbpBfat44fOxr6IgFyQlEkcO6C0jEeL33vKNXcdeyuKho4qDvHi3iFoNRWzEAKHcOupD_n5CjWOJNNkqZAxU1GZ8sXiec7H9Mkx9niEEtWgVR0lgGNZCj1s/s320/basic.jpg?w=640&ssl=1)
प्रमुख सचिव डीएलएड चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं से भी मिले। इस दौरान डायट के प्रार्थना सभा में सम्मिलित होने के बाद अनुशासित ढंग से प्रार्थना कार्यक्रम किए जाने की सराहना की।