कर्मचारी चयन आयोग की कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) 2023 परीक्षा के तहत केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, कार्यालयों एवं विभागों में 8415 पदों पर भर्ती होगी।
आयोग ने शुक्रवार को पदों का ब्योरा जारी कर दिया। तीन अप्रैल को अधिसूचना जारी होने के समय आयोग को करीब 7500 पदों की सूचना मिली थी जो बढ़कर 8415 हो गई है। इसका अंतिम परिणाम नवंबर अंत या दिसंबर के पहले सप्ताह में घोषित होने की संभावना है। केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड में इंस्पेक्टर के सर्वाधिक 2389 पद हैं। इनमें अनारक्षित वर्ग के 1197, अनुसूचित जाति 430, अनुसूचित जनजाति 202, ओबीसी 364 पद हैं।
कांस्टेबल जीडी 2024 भर्ती के आवेदन अगले सप्ताह से
सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ), एनआईए और एसएसएफ में कांस्टेबल जनरल ड्यूटी (जीडी) और असम राइफल्स में राइफलमैन जीडी 2024 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन अगले सप्ताह से संभावित हैं।