लखनऊ, हरदोई, लखीमपुर खीरी, रायबरेली, सीतापुर, उन्नाव एवं श्रावस्ती के BSA तत्काल जवाब दें

Basic Wale news

लखनऊ, हरदोई, लखीमपुर खीरी, रायबरेली, सीतापुर, उन्नाव एवं श्रावस्ती के BSA तत्काल जवाब दें

Tablets के माध्यम से registers का digitization करने की प्रक्रिया और शिक्षकों का बच्चों एवं स्वयं की उपस्थिति अंकित करने की प्रक्रिया हेतु geofencing युक्त व्यवस्था प्रदान की गई है तथा यह प्रक्रिया आज (20 नवम्बर 2023) से लागू की जानी थी। आपके जनपदों में केवल 1-15% विद्यालयों से ही online अद्यावधिक स्थिति प्राप्त हुई है। यह बहुत निराशाजनक स्थिति है। आपका उत्तरदायित्व क्यों निर्धारित न किया जाए? क्या आपके द्वारा डिजिटल पंजिकाओं को लागू करने हेतु स्पष्ट संवाद नहीं स्थापित किया गया है, शिक्षकों को प्रेरित नहीं किया गया है या आपके द्वारा इसमे रुचि नहीं ली गई हैं?स्पष्टीकरण प्रदान करते हुए तत्काल written post से जवाब प्रेषित करें।