आज से तीन दिन हवा के साथ बारिश की संभावना
लखनऊ, । मौसम में बदलाव शुरू हो गया है। पश्चिमी विक्षोभ का असर यूपी में आ चुका है। इसके असर से दो से तीन दिन बदली-बारिश का सिलसिला शुरू होगा। इसका असर दिल्ली समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में सोमवार की शाम तक पहुंच चुका था। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को हल्की बारिश होगी। बुधवार को 40 से 50 किमी प्रतिघंटा गति वाली तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है।
कुछ जगह ओलावृष्टि, मेघ गर्जन के साथ कहीं-कहीं बिजली गिरने की भी आशंका है। अमौसी स्थित मौसम केन्द्र के अनुसार अफगानिस्तान के ऊपर इस विक्षोभ की शुरुआत हुई। इसी बीच यूपी के ऊपर अरब सागर, बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं का मेल हो रहा है। विक्षोभ को दोनों ओर से मिलने वाली नमी और ताकतवर बना देगी। इससे बारिश होगी। कहीं ज्यादा बारिश भी हो सकती है।