प्रयागराज। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 16 मार्च से शुरू होगा। 13 दिन में मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया जाएगा। यह जानकारी बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने सोमवार को दी है। होली के चलते 24 से 26 मार्च तक मूल्यांकन कार्य स्थगित रहेगा। हाईस्कूल परीक्षा की 1.76 करोड़ उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्याकन कार्य के लिए 94,802 और इंटरमीडिएट परीक्षा की 1.25 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्याकन कार्य के लिए 52,295 परीक्षकों को नियुक्त किया गया है।