लखनऊ, निदेशक द्वारा शिक्षकों की लंबित मांगों के निस्तारण के आश्वासन पर उप्र. माध्यमिक शिक्षक संघ ने कल से शुरू हो रहे बोर्ड की कापियों का मूल्यांकन बहिष्कार स्थगित कर दिया है।
गुरुवार को शिक्षा निदेशक माध्यमिक डॉ. महेन्द्र देव ने शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सोहन लाल वर्मा समेत अन्य सदस्यों से करीब डेढ़ घंटे की वार्ता में कई मांगों को मान लिया। इसमें शिक्षकों का एरियर का भुगतान, एनपीएस का अपडेशन, मूल्यांकन पारिश्रमिक में 33 फीसदी की वृद्धि, वित्तविहीन शिक्षकों का वेतन भुगतान उनके बैंक खाते में भेजने एवं फार्म-16 सभी को निशुल्क उपलब्ध कराना शामिल है। सेवा सुरक्षा, पदोन्नति, आनलाइन स्थानांतरण, एक अप्रैल 2005 के पूर्व के विज्ञापन पर नियुक्त शिक्षकों को पुरानी पेंशन का प्रस्ताव शासन में भेजा गया है। निदेशक से वार्ता के दौरान शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सोहनलाल वर्मा समेत अन्य मौजूद रहे।