बिना मान्यता वाले पांच स्कूल बंद कराए

Basic Wale news

हनुमानगंज। बगैर मान्यता चल रहे स्कूलों के खिलाफ शिक्षा विभाग ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। बहादुरपुर खंड शिक्षा अधिकारी(बीईओ) ने दो दिन में बिना मान्यता के संचालित पांच स्कूलों को बंद करा दिया। यहां पढ़ने वाले बच्चों को परिषदीय एवं अन्य नजदीकी मान्यता प्राप्त विद्यालयों में दाखिला कराने को निर्देशित किया है।

बहादुरपुर खंड शिक्षा अधिकारी नीलम शाक्यवार ने सोमवार को सरस्वती ज्ञान मंदिर कोटवा, एसपी ब्लू स्टार पब्लिक स्कूल कमलदीपुर चमनगंज, माउंट एवरेस्ट स्कूल चक चूड़ामणि तथा मंगलवार को आरपीएस पब्लिक स्कूल तेंदुई, वीर अब्दुल हमीद स्कूल सरायइनायत को मान्यता के अभाव में बंद करा दिया।