बस्ती, लोकसभा चुनाव में बच्चों से प्रचार करवाने पर बाल कल्याण समिति कार्रवाई करेगी। सहायक रिटर्निंग अफसर (एआरओ) पुलिस को कार्रवाई की रिपोर्ट देंगे। इस पर सख्ती से रोक के लिए सभी चुनावी रैलियों की वीडियोग्राफी भी होगी। चुनाव में प्रचार को लेकर निर्वाचन आयोग ने सख्त निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत चुनाव में बच्चों से प्रचार कराया जाता है तो बाल कल्याण समिति प्रत्याशी पर कार्रवाई करेगी।
जिला प्रोबेशन अधिकारी व पुलिस सर्किल अफसर को जिम्मेदारी दी गई है। रैलियों और सभाओं की वीडियोग्राफी करा कर बच्चों पर नजर रखने को कहा गया है। अक्सर देखने में आता है कि चुनाव में बच्चों को
■ चुनाव आयोग ने जारी किए दिशा-निर्देश
■ बच्चों के प्रचार-प्रसार पर है पूरी तरह से रोक
प्रचार-प्रसार में लगा दिया जाता है। इसके चलते इस बच्चों के प्रचार-प्रसार पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है। इसमें कार्रवाई की जिम्मेदारी सहायक रिटर्निंग अफसर की होगी। उनके पास ही हर बड़ी रैली और सभा की वीडियोग्राफी की जिम्मेदारी है। अगर वीडियोग्राफी और रिकार्डिंग में कहीं भी बच्चे प्रचार करते नजर आए तो प्रत्याशी पर कार्रवाई होगी। रिकार्डिंग बाल कल्याण समिति के समक्ष रखकर कार्रवाई की संस्तुति की जाएगी।