परिषदीय विद्यालयों का समय सुबह साढ़े सात से दोपहर साढ़े 12 बजे तक करने की मांग

Basic Wale news

 मिर्जापुर। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ प्राथमिक संवर्ग का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को परिषदीय विद्यालयों के खुलने के समय में परिवर्तन की मांग को लेकर नगर मजिस्ट्रेट से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने नगर मजिस्ट्रेट को जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन दिया। जिसमें परिषदीय विद्यालयों के खुलने का समय सुबह 7:30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक करने की मांग की गई।


प्रतिनिधिमंडल का कहना था कि माध्यमिक विद्यालयों के खुलने का समय सुबह 7:30 से दोपहर 12:30 बजे है, जबकि परिषदीय विद्यालयों के खुलने का समय सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक है। प्रतिनिधिमंडल ने परिषदीय बच्चों को गर्मी के मौसम में होने वाली समस्याओं का ध्यान रखते हुए परिषदीय विद्यालयों का समय सुबह 7:30 से 12:30 बजे करने की मांग की। इस दौरान राजनाथ तिवारी, सत्यव्रत सिंह चंदेल, मनोज कुमार शुक्ला आदि मौजूद रहे।