विद्यालय से इतर शिक्षकों का संबद्धीकरण करें समाप्त महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने तीन दिन में मांगी रिपोर्ट

Basic Wale news

लखनऊ। प्रदेश में परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को विद्यालय से इतर कार्यालयों में संबद्ध किया जा रहा है। इसकी सूचना पर महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा है कि विद्यालय से इतर संबद्ध शिक्षकों का संबद्धीकरण तुरंत समाप्त किया जाए। साथ ही इसकी सूचना तीन दिन में उन्होंने मांगी है।


महानिदेशक ने कहा है कि पूर्व में भी इसे लेकर निर्देश दिए गए थे। किंतु अभी भी कुछ जगहों पर शिक्षकों की संबद्धता नहीं समाप्त की गई है। साथ ही कार्यमुक्त किए गए शिक्षकों का ब्योरा भी निदेशालय को नहीं उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने सभी मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशकों को निर्देश दिया है कि अगर शिक्षक विद्यालय से इतर संबद्ध है तो उनकी संबद्धता समाप्त की जाए। सभी बीएसए से इसका प्रमाण पत्र लिया जाए कि जिले के सभी शिक्षक अपने मूल विद्यालय में ही कार्यरत हैं। उन्हें किसी अन्य विद्यालय, कार्यालय व संस्थान आदि में संबद्ध नहीं किया गया है। साथ ही इसकी सूचना निर्धारित फार्मेट पर तीन दिन में उपलब्ध कराई जाए। बता दें कि कुछ विद्यालयों में शिक्षकों की संख्या कम होने के बाद भी उन्हें संबद्ध किया गया है। इसकी वजह से मूल विद्यालय का पठन- पाठन प्रभावित हो रहा है। इस पर अब निदेशालय ने सख्ती शुरू की है।