प्रयागराज, । जिले के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत तकरीबन सात हजार शिक्षकों के खाते में आठ महीने से राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) की कटौती की 33 करोड़ रुपये की धनराशि नहीं पहुंची है। इससे प्रत्येक शिक्षक को हर महीने हजारों रुपये ब्याज का नुकसान हो रहा है।
एनपीएस के रूप में हर महीने वेतन की 10 प्रतिशत कटौती होती है। प्रत्येक शिक्षक का औसतन छह हजार रुपये प्रति माह के हिसाब से आठ महीने का तकरीबन 48 हजार खाते में नहीं पहुंचा है। जिले के लगभग सात हजार शिक्षकों की धनराशि जोड़ें तो 33 करोड़ से अधिक होती है। इसके अलावा इस राशि का 14 सरकारी अंशदान भी खाते में जमा नहीं हुआ है। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष देवेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि एनपीएस की कटौती न पहुंचना चिंताजनक है।