प्रयागराज । प्रदेश में नवनिर्मित 14 राजकीय महाविद्यालयों में जल्द पठन-पाठन शुरू होगा। ये सभी महाविद्यालय बनकर तैयार हो चुके हैं और इन्हें राज्य विश्वविद्यालयों के माध्यम से पीपीपी मॉडल पर संचालित किया जाएगा। निर्माण एजेंसी से भवन हस्तगत होने के बाद संचालन की प्रक्रिया तेज की जाएगी।
मथुरा में दो कॉलेज बनकर तैयार है। राजकीय महाविद्यालय मथुरा और राजकीय महाविद्यालय गोवर्धन नाम से इनका संचालन होगा। राजकीय महाविद्यालय खैरागढ़ आगरा, राजकीय महाविद्यालय तिगोड़वा डुमरियागंज सिद्धार्थनगर और राजकीय महाविद्यालय रामकोला कुशीनगर में पढ़ाई-लिखाई शुरू होगी।
राजकीय महाविद्यालय माधौगढ़ कोंच जालौन, राजकीय महाविद्यालय घाटमपुर कानपुर नगर, राजकीय महाविद्यालय सलारपुर गढ़मुक्तेश्वर हापुड़, राजकीय महाविद्यालय बढ़ाना मुजफ्फरनगर, राजकीय महाविद्यालय गहमर जमानिया गाजीपुर और राजकीय महाविद्यालय लखैहिया कला बहराइच भी बनकर तैयार है। राजकीय महाविद्यालय भवानीपुरकला गोंडा, राजकीय महिला महाविद्यालय मिश्रिख सीतापुर और राजकीय महाविद्यालय हरदत्तनगर गिरंट जमुनहा श्रावस्ती में भी जल्द पठन-पाठन शुरू होगा। गौरतलब है कि वर्तमान में 172 राजकीय महाविद्यालय संचालित हैं।
● राज्य विश्वविद्यालय पीपीपी मॉडल पर करेंगे संचालन
● संबंधित क्षेत्र के विश्वविद्यालयों को देंगे जिम्मेदारी
14 नए राजकीय महाविद्यालयों का निर्माण पूरा होने से उच्च शिक्षा में पंजीकरण अनुपात बढ़ाने के लिए प्रयास को बल मिलेगा। हम इनके जल्द संचालन को लेकर प्रयासरत हैं।
डॉ. अमित भारद्वाज, उच्च शिक्षा निदेशक