सरकार का गरीबी समाप्त करने का दावा झूठा : इप्सेफ

Basic Wale news

लखनऊ। इप्सेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीपी मिश्रा ने कहा कि केंद्र सरकार का गरीबी समाप्त करने का दावा झूठा है। महंगाई से मध्यम श्रेणी के लोगों का बुरा हाल है। मध्यम श्रेणी के लोगों में देशभर के लगभग पांच करोड़ कर्मचारी परिवार भी आते हैं। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन बंद करने से तथा नियमित रिक्त पदों पर भर्ती करने की जगह सरकार आउटसोर्स के कर्मचारियों से काम चला रही है।

 इन कर्मचारियों की हालत और खराब है, क्योंकि उन्हें मात्र आठ से 10 हजार रुपये प्रतिमाह मिलते हैं। इप्सेफ के राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचंद ने केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि पुरानी पेंशन की बहाली, आउटसोर्स व्यवस्था बंद करके नियमित भर्ती की जाए। सचिव अतुल मिश्रा ने मांग की कि सरकार कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों को नियमित करने व न्यूनतम वेतन देने के लिए तत्काल नियमावली बनाएं अन्यथा कर्मचारी बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे। ब्यूरो