लखनऊ। राष्ट्रीय शैक्षणिक संघ के अध्यक्ष व इटावा जिले में परिषदीय विद्यालय के शिक्षक विनय तोमर ने मुख्यमंत्री के नाम शिकायती पत्र भेजा है। आरोप है कि नियमानुसार शिक्षकों का स्थानांतरण नहीं किया जा रहा है।
जबकि, बेसिक शिक्षा विभाग के जरिये पहले सीनियर उसके बाद जूनिर शिक्षकों के स्थानांतरण का प्रावधान है, लेकिन स्थानीय अधिकारी नियमों के खिलाफ शिक्षकों का स्थानांतरण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी इटावा जिले के दाईपुरा महेवा परिषदीय विद्यालय में कार्यरत हैं। नियमों के खिलाफ पत्नी का स्थानांतरण अन्य विद्यालय में कर दिया गया है। मुख्यमंत्री से मांग की है कि नियमानुसार शिक्षकों के समायोजन व स्थानांतरण की व्यवस्था की जाए।