प्रयागराज : हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा संपन्न कराने के बाद उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की तैयारी में जुटा है। बोर्ड ने ऐसे परीक्षकों की सूची तैयार की है, जो पूर्व की परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य में शिथिलता बरतने के दोषी पाए गए थे।
ऐसे करीब एक सैकड़ा परीक्षकों को चिह्नित कर उनके नाम की सूची जिला विद्यालय निरीक्षकों को भेजी है। मूल्यांकन कार्य में शिथिलता बरतने को माध्यमिक शिक्षा परिषद ने गंभीर माना है। ऐसे परीक्षकों की सूची तैयार कर मूल्यांकन कार्य से डिबार कर दिया है। जिला विद्यालय निरीक्षकों को हिदायत दी गई कि इनकी ड्यूटी न लगाई जाए।