डीएलएड और बोर्ड परीक्षा में नकल कराने का आरोप, हो रही जांच

Basic Wale news

यूपी बोर्ड ने जिले के दो विद्यालयों की जांच रिपोर्ट मांगी है। हालांकि दोनों विद्यालयों में छात्रों को नकल कराते पकड़ा गया था। जिसे लेकर तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक ने डिबार करने की संस्तुति की थी।

रानी की सराय क्षेत्र के राजेंद्र स्मारक इंटर कॉलेज सेठवल में डीएलएड की परीक्षा में नकल करने और दूसरा बीएसडी इंटरनेशनल स्कूल आराजी देवारा नैनीजोर में बोर्ड परीक्षा में नकल कराने का मामला आया था। इसे लेकर बोर्ड ने रिपोर्ट मांगी है।

परिषदीय परीक्षा 2023 के परीक्षा केंद्र बीवीएसडी इंटरनेशनल स्कूल आराजी देवारा नैनीजोर, रौनापार की जांच के बाद स्पष्ट आख्या माध्यमिक शिक्षा परिषद ने मांगी थी। जिसे लेकर मनोज कुमार सह जिला विद्यालय निरीक्षक एवं राजकीय इंटर काॅलेज जोकहरा के प्रधानाचार्य राजन प्रताप को जांच के लिए जांच अधिकारी नामित किया गया।

जांच अधिकारी द्वारा दी गई आख्या में यह स्पष्ट है कि कार्यालय में संरक्षित पेन ड्राइव में उपलब्ध वीडियो से होती है कि पूजा कुमारी परीक्षा कक्ष में नकल सामग्री परीक्षार्थियों को दे रही है, जिससे परीक्षा केंद्र पर नकल कराए जाने की पुष्टि होती है।