उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान कानपुर (विजिलेंस) की ट्रैप टीम ने शुक्रवार को जाल बिछाकर बीएसए कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक शिव कुमार को शिक्षक से 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते दबोच लिया। टीम आरोपी को लेकर बकेवर थाने गई, वहां लिखापढ़ी करके कानपुर लेकर चली गई।
श्रीगांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बनकटी बुजुर्ग के सहायक अध्यापक विनय कुमार तिवारी ने विजिलेंस कानपुर में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा था कि उनके शैक्षिक प्रमाण पत्रों को फर्जी बताते हुए उसकी झूठी शिकायत संबंधी पत्रावली निस्तारण करने के लिए वरिष्ठ लिपिक शिव कुमार ने 50 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। 40 हजार रुपये में बात तय होने पर शुक्रवार को शिव कुमार ने विनय तिवारी को अपने कार्यालय में रुपये देने के लिए बुलाया। विनय की शिकायत पर शुक्रवार को विजिलेंस की टीम इटावा भेजी गई। जैसे ही विनय ने 40 हजार रुपये दिए, तभी टीम ने उसको रंगे हाथों दबोच लिया। टीम आरोपी शिव कुमार को बकेवर थाने ले गई। वहां पर लिखापढ़ी करके अपने साथ कानपुर ले गई। टीम ने कानपुर के विजिलेंस थाने में केस दर्ज कराया है।