शाहजहांपुर : प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने रविवार को कहा कि सरकार प्रतिवर्ष 40 लाख विद्यार्थियों को टेबलेट व स्मार्ट फोन वितरित करेगी। इनका उपयोग मनोरंजन के बजाय तकनीकी ज्ञान अर्जित में करें ताकि देश व समाज की प्रगति में सहायक बन सकें। पांच वर्ष तक वितरण होता रहेगा।
गांधी भवन सभागार में टेबलेट, स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम में उन्होंने इजरायल का उदाहरण देते हुए कहा कि कार्य संस्कृति व तकनीकी ज्ञान के बल पर देश ने विश्व पटल पर साख बनाई है। प्रदेश के सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने कहा कि अखिलेश यादव ने लैपटाप वितरण बंद कर दिया था। तंज कसा कि क्या उसमें प्रधानमंत्री की फोटो आती थी। मुख्य विकास अधिकारी श्याम बहादुर सिंह ने बताया कि जिले में 27, 368 विद्यार्थियों को टेबलेट व स्मार्टफोन मिलेंगे, जिसकी शुरूआत कार्यक्रम के साथ कर दी गई।