अपार आई.डी. (APAAR ID ) जनरेट हेतु दिशा-निर्देश
Steps :-
1. सर्वप्रथम स्कूल आई.डी. से लॉग इन कर प्रत्येक छात्र/छात्रा का (GP, EP, FP) पूर्ण करें !
2. तत्पश्चात List Of All Student मीनू से Active Student विकल्प से छात्र/छात्राओं की सूची ओपन कर समस्त छात्र/छात्राओं का Aadhar Validate करें !
3. उक्त प्रोसेस से जिन छात्र/छात्राओं का आधार Aadhar Validate नहीं हो रहा हो, उनकी सूची बना लें !
4. सूची बनाने के बाद उन समस्त छात्र/छात्राओं का आधार कार्ड अपने पास रखें !
5. अब पुनः स्कूल आई.डी. से उन समस्त छात्र/छात्राओं की जानकारी (GP, EP,FP) वाले विकल्प में खोलकर सिर्फ GP भाग में (नाम, जेंडर, जन्मतिथि) आधार कार्ड से अनुसार अपडेट करें !
6. अब पुनः List Of All Student मीनू से Active Student विकल्प से छात्र/छात्राओं की सूची ओपन कर उन समस्त छात्र/छात्राओं का Aadhar Validate करें, जिनका Aadhar Validate नहीं हुआ था !
7. यदि उसके बाद भी Aadhar Validate नहीं हो रहा हो अब आप *स्टूडेंट name अपडेट* ऑप्शन से बच्चे के नाम मे स्वतः कुछ संशोधन कर सकते है (एक अल्फाबेट व स्पेस आदि ) तथा बच्चे क़ी जन्मतिथी स्कूल रिकॉर्ड के अनुसार व जेंडर स्वयं स्कूल यूजर बच्चे क़ी GP मे जाकर अपडेट कर सकते है
👉 इसके अतिरिक्त यदि स्टूडेंट name अपडेट से यदि बच्चे का नाम सही नहीं हो रहा है तो उस बच्चे के नाम मे संशोधन हेतु So3 फॉर्मेट भर कर brc mis से सही करा ले कक्षा मे संशोधन कराना हो तो भी ब्लॉक mis id से संसोधन करा ले
8. तत्पश्चात पुनः स्कूल आई.डी. से List Of All Student मीनू से Active Student विकल्प से छात्र/छात्राओं की सूची खोलकर समस्त छात्र/छात्राओं का Aadhar Validate करें !
9. तत्पश्चात पुनः स्कूल आई.डी. से “Apaar Module” ओपन कर समस्त छात्र/छात्राओं का Apaar आई.डी. Generate करें !
सादर