बायो एजी एशिया पुरस्कार से सम्मानित होंगे डीएम पुलकित खरे

Basic Wale news

पीलीभीत। पराली प्रबंधन से लेकर मानव वन्यजीव संघर्ष रोकने के लिए सराहनीय पहल के लिए डीएम पीलीभीत को बायो एजी एशिया पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। कृषि क्षेत्र में अग्रणी भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) की तरफ से आईएएस व पीलीभीत डीएम पुलकित खरे को यह पुरस्कार उनकी सेवाओं के लिए दिया जाना तय हुआ है।

बीते बरसों में पराली की हुई सर्वाधिक घटनाओं को लेकर जिले में कई स्तर पर काम हुआ। इसके अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा गठित टीमों ने ड्रोन समेत अपने अपने संसाधनों से पराली जलाने को रोकने की कवायद की। इस बार संतोषजनकर परिणाम सामने आए हैं। साथ ही मानव वन्यजीव संघर्ष को रोकने के लिए गन्ने की खेती से इतर दूसरी फसलों पर किसानों को प्रोत्साहित करने में भी डीएम ने योगदान दिया। अब यहां के लोग नींबू, लेमन ग्रास, हल्दी जैसी जैविक खेती को भी अपना रहे हैं। इससे किसानों की आय में वृद्धि हुई है साथ ही जीवन भी सुरक्षित हुआ है। मानव वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं में कमी होने के साथ-साथ उक्त फलों से किसानों की आय में वृद्धि करने के कार्य की पुरस्कार चयन समिति ने सराहना की है। डीएम पीलीभीत का पुरस्कार के लिए चयन किया गया है। जिलाधिकारी द्वारा किसान सम्मान योजना की नियमित समीक्षा करते हुए अधिक से अधिक किसानों को योजना का लाभ दिलाने के प्रयासों को भी उत्कृष्ट माना गया है।