शाहजहांपुर में सपा बूथ अध्यक्ष की हत्या

शिक्षा विभाग

शाहजहांपुर जिले की तिलहर विधानसभा क्षेत्र में मतदान के दूसरे दिन चकौरा गांव के सपा बूथ एजेंट 18 वर्षीय सुधीर यादव की गोली लगने से मौत हो गई। इसमें भाजपा समर्थक वीरेंद्र यादव गोली लगने से जख्मी हुआ है, उसे लखनऊ रेफर किया गया है। झगड़े ही शुरूआत मतदान के दौरान 14 फरवरी को हुई थी। बूथ पर फर्जी वोटिंग को लेकर दोनों पार्टियों के लोग भिड़ गए थे। आरोप है कि रात में भी दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। मंगलवार सुबह फिर से दोनों पक्षों के बीच कहासुनी के बाद फायरिंग और पथराव हुआ, जिसमें गोली लगने से सुधीर की मौत हो गई। वीरेंद्र जख्मी हो गया। गांव में तनावपूर्ण स्थितियां हैं। पुलिस तैनात है।

सुधीर यादव का फ़ाइल फोटो

तिलहर विधानसभा चुनाव के दौरान सोमवार को मतगणना के अंतिम चरण में निगोही ब्लाक के कई मतदान केंद्रों पर सपा और भाजपा समर्थकों में विवाद हुए थे। उसी के तहत चकौरा में यह घटना सोमवार को शुरू हुई और मंगलवार को मर्डर हो गया। निगोही ब्लाक क्षेत्र में स्थानीय पुलिस का रवैया बेहद खराब रहा। पूरे जिले में केवल निगोही ब्लाक ब्लाक पूरे प्रदेश में चर्चा में रहा। यहां पुलिस ने एक पक्ष की एजेंट बन कर काम किया। उसी का नतीजा है कि मतदान के दूसरे दिन तक विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।