यू-डायस में भरना होगा ब्योरा, ये अंकन करने पर प्रस्ताव होगा नामंजूर

शिक्षा विभाग

वाराणसी:- परिषदीय स्कूलों में उपलब्ध स्मार्ट टीवी, प्रोजेक्टर का डाटा यू-डायस पर भरा जाएगा। स्मार्ट टीवी और प्रोजेक्टर का डाटा अंकित न करने पर परफॉमेंस ग्रेडिंग इंडेक्स रैंकिंग में प्रदेश को अंक नहीं मिलेंगे। ऐसे में शासन स्तर से 31 मई तक यू-डायस में विवरण भरने के निर्देश दिए गए हैं।

स्कूल परिसर में एक से ज्यादा आंगनबाड़ी केंद्र है तो उनका कोड भी अंकित करना होगा। स्कूलों में किसी भी तरह की मरम्मत की जरूरत है तो संबंधित फार्म में ब्योरा भरा जाएगा। यू-डायस में ब्योरा न भरने पर प्रस्ताव को नामंजूर कर दिया जाएगा।