परिषदीय स्कूलों से खेल की प्रतिभाएं निकलेंगी, सप्ताह में चार दिन खेल प्रतियोगिता और दो दिन स्काउट की गतिविधियां आयोजित कराई जाएंगी। खेल सामग्री के लिए प्राइमरी स्कूलों को पांच-पांच हजार रुपये तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालयों को दस-दस हजार रुपये दिए गए हैं।
कोरोना संकट से विद्यालयों में दो साल से खेलकूद प्रतियोगिताएं प्रभावित चल रहीं थीं। दो साल बाद जिले के 630 परिषदीय स्कूलों में खेलकूद प्रतियोगिताएं फिर शुरू होंगी। खेलों का पूरा कार्यक्रम घोषित किया जजा चुका है। प्रतियोगिताएं जुलाई से नवंबर तक होंगी। विद्यालय से न्याय पंचायत स्तर तक की खेलकूद प्रतियोगिताएं एक अगस्त तक पूरी होंगी। सितंबर माह के पहले सप्ताह तक ब्लॉक, जिला स्तर पर अक्टूबर माह के पहले सप्ताह तक व मंडल स्तर पर प्रतियोगिताएं नवंबर माह के पहले सप्ताह तक होंगी।